J&K : सरकार गठन पर संशय कायम

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में नयी सरकार के गठन को लेकर संशय बरकरार है. इस संशय के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक जताने के लिए पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. इस मुलाकातों को राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन मुलाकातों के बीच भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:05 PM

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में नयी सरकार के गठन को लेकर संशय बरकरार है. इस संशय के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक जताने के लिए पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. इस मुलाकातों को राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इन मुलाकातों के बीच भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने भरोसा जताया कि पीडीपी के साथ गठबंधन कायम रहेगा और उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्यपाल एन एन वोहरा को लिखा है कि गठबंधन सहयोगी जो भी फैसला करती है, उस पर उसे विचार विमर्श करना होगा.

इधर आज राज्‍य में नयी सरकार के गठन को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायकों की बैठक हुई. बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा की गयी. फिलहाल मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद के निधन के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में राजपाल शासन लगी हुई है.

टाइम्स नाउ के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर बीजेपी ने पीडीपी के सामने शर्त रखी है. भाजपा ने ‘बारी-बारी से सीएम’ की शर्त रखी है. हालांकि पीडीपी ने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया है.इधर बीपेजी नेता राम माधव ने कहा, हमें यकीन है कि BJP के साथ ही PDP जम्मू-कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद के विजन को हासिल कर सकेगी.

* फातेहाख्वानी में हजारों लोग हुए शामिल
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए आयोजित फातेहाख्वानी (सामूहिक प्रार्थना) में हजारों लोगों ने आज हिस्सा लिया. उनके समर्थकों ने नम आंखों से अपने प्रिय नेता की बेहतर आखरत (मरने के बाद की दुनिया) के लिए दुआ की.
यहां के दारा शिकोह पार्क में बडी़ संख्या में लोग जुटे. यह पार्क श्रीनगर से 45 किलोमीटर दूर है. इसी पार्क में सईद का गत गुरुवार को अंतिम संस्कार हुआ. फेफडे में संक्रमण के चलते कुछ दिन के उपचार के बाद नयी दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया.
अधिकारियों ने कहा कि आज तडके से ही लोगों ने पार्क में आना शुरू कर दिया था. दिवंगत मुख्यमंत्री के लिए दुआ करने की खातिर घाटी के सभी कोनों से लोग आए थे. सईद की बेटी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के पार्क में पहुंचते ही उनके पार्टी के कई कार्यकर्ता भावुक हो गए और महबूबा एवं उनके पिता के पक्ष में नारे लगाए.
* गडकरी कश्मीर में मुफ्ती के आवास पर गए
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास पर गए और उनके पिता तथा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक प्रकट किया. गुपकर में महबूबा के फेयरव्यू आवास के बाहर गडकरी ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘यह राजनीति पर बात करने का समय नहीं है. मैं यहां केंद्र सरकार की ओर से शोक प्रकट करने आया हूं. ‘
* सोनिया गांधी भी मिलीं महबूबा से
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज यहां पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और उनके पिता तथा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक-संवेदना प्रकट की. इस मुलाकात को राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
दिल्ली से यहां पहुंची सोनिया गांधी अपराह्न तीन बजे हवाईअड्डे से सीधे यहां गुपकर में महबूबा के फेयरव्यू आवास पहुंची. वह करीब 20 मिनट तक पीडीपी अध्यक्ष के साथ रहीं. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर और पार्टी नेता सैफुद्दीन सोज भी थे.

Next Article

Exit mobile version