”आप” को नहीं पसंद आया किरण का फार्मूला

नयी दिल्ली : पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि देशहित में आप और भाजपा को साथ आकर सरकार बनानी चाहिए. बेदी ने कहा कि जनता यह चाहती है कि आप और भाजपा साथ मिलकर काम करें, इसके लिए उन्हें जनादेश भी मिला है. किरण ने कहा कि दोनों पार्टियों की यह जिम्मेदारी बनती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2013 12:05 PM

नयी दिल्ली : पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि देशहित में आप और भाजपा को साथ आकर सरकार बनानी चाहिए. बेदी ने कहा कि जनता यह चाहती है कि आप और भाजपा साथ मिलकर काम करें, इसके लिए उन्हें जनादेश भी मिला है.

किरण ने कहा कि दोनों पार्टियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाकर सरकार चलायें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो गलत होगा. अभी तुरंत चुनाव हुए हैं, इतना खर्च आया है, ऐसे में दोबारा चुनाव की बात करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी की नेता नहीं हूं, लेकिन अगर दोनों पार्टियां चाहें, तो वह मध्यस्थता के लिए तैयार हैं.लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनकी पेशकश को ठुकरा दिया.

Next Article

Exit mobile version