अब आईआईटी छात्रों को सैलेरी के साथ शेयर भी मिलेगा
आईआईटी के छात्रों को अब सैलरी के साथ कंपनी उन्हें शेयर पैकेज भी दे रही है. खबर है कि गूगल 1,15,000 डॉलर के पैकेज के साथ-साथ कैंडिडेट्स को 125 शेयर भी दे रही है. ह्युंदै मोटर कैंडिडेट्स को ग्लोबल संस्थान से एमबीए करने का ऑफर दे रही है. इसी तरह मंत्रा सैलरी के अलावा स्टॉक […]
आईआईटी के छात्रों को अब सैलरी के साथ कंपनी उन्हें शेयर पैकेज भी दे रही है. खबर है कि गूगल 1,15,000 डॉलर के पैकेज के साथ-साथ कैंडिडेट्स को 125 शेयर भी दे रही है. ह्युंदै मोटर कैंडिडेट्स को ग्लोबल संस्थान से एमबीए करने का ऑफर दे रही है.
इसी तरह मंत्रा सैलरी के अलावा स्टॉक ऑप्शन भी ऑफर कर रही है. ग्लोबल एचआर कंसल्टेंसी एऑन हेविट के डायरेक्टर आनंदोरूप घोष ने बताया, ‘इस तरह के ऑफर रोल पर निर्भर करते हैं. ये ऑफर मिड और सीनियर लेवल के मुकाबले एंट्री लेवल पर कैंडिडेट्स को ज्यादा आकर्षित करते हैं.’
एऑन हेविट के घोष के मुताबिक, कंपनियों में नए लोगों के लिए भत्ते बेहद अहम होते हैं, क्योंकि कंपनियां सीधे-सीधे ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहतीं. सैलरी पैकेज से जुड़े एक एक्सपर्ट ने बताया, ‘गूगल और एप्पल बड़े ब्रांड हैं और ये संस्थाएं शेयर ऑफर कर रही हैं, जो कैंडिडेट्स को लुभा सकता है.’ इस मामले में गूगल ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम सैलरी पैकेज और इससे जुड़ी चीजों के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहते.’ ह्युंडई ने आईआईआईटी मद्रास के स्टूडेंट्स को साउथ कोरिया के मैनेजमेंट स्कूल से ग्लोबल एमबीए डिग्री हासिल करने का ऑफर दिया है. इसके बाद कैंडिडेट को एसोसिएट का पद ऑफर किया जाएगा. कंपनी एमबीए की पढ़ाई और कैंडिडेट के वहां रहने का पूरा खर्च उठाएगी. स्टडी के दौरान कैंडिडेट को 2,000 डॉलर का भत्ता भी दिया जाएगा.