पवार ने कहा, कांग्रेस को इंदिरा गांधी जैसी निर्णायक नेता की जरूरत
नयी दिल्ली: चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर करारा प्रहार करते हुए संप्रग के सहयोगी दल राकांपा के मुखिया शरद पवार ने आज कहा कि लोग ‘‘कमजोर शासक नहीं चाहते’’ बल्कि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह ‘मजबूत और निर्णायक’ नेता चाहते हैं और युवाओं ने अपने […]
नयी दिल्ली: चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर करारा प्रहार करते हुए संप्रग के सहयोगी दल राकांपा के मुखिया शरद पवार ने आज कहा कि लोग ‘‘कमजोर शासक नहीं चाहते’’ बल्कि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह ‘मजबूत और निर्णायक’ नेता चाहते हैं और युवाओं ने अपने मतों के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया है.
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का आधार काफी सिमटने पर गौर करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावों ने सवाल खड़े किए हैं जिसपर ‘‘न सिर्फ कांग्रेस को बल्कि हम सबको गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है.’’ पवार संप्रग के पहले नेता हैं जिन्होंने चार राज्यों में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद अपने मन की बात सामने रखी है.
पवार ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘लोग मजबूत, निर्णायक और परिणामोन्मुख नेता चाहते हैं. वे कमजोर शासक नहीं चाहते बल्कि ऐसा नेता चाहते हैं जो गरीबों के लिए नीतियां और कार्यक्रम तैयार करे और उसे दृढ़ता के साथ लागू करे.’’उन्होंने कहा कि युवाओं ने इस चुनाव में बड़ी भूमिका अदा की जिसकी वजह से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘‘नई पीढ़ी ने मतों के जरिए अपने गुस्से का स्पष्ट संकेत दे दिया है.’’उन्होंने कहा, ‘‘वे ऐसा नेता चाहते हैं जो अपने रख और नीतियों के बारे में निर्णायक हो, जो लोगों को लाभान्वित करे और इस तरह की नीतियों को शुरु करने में नहीं हिचकिचाए.’’