शिवसेना ने भाजपा की जीत को ‘क्रांति की तरफ कदम’ बताया
मुंबई : शिव सेना ने आज अपने सहयोगी दल भाजपा को तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह ‘‘क्रांति’’ की ओर एक कदम है. उन्होंने आप के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के दिल्ली विधानसभा चुनाव में तूफानी प्रदर्शन पर उनकी सराहना की. कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए […]
मुंबई : शिव सेना ने आज अपने सहयोगी दल भाजपा को तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह ‘‘क्रांति’’ की ओर एक कदम है. उन्होंने आप के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के दिल्ली विधानसभा चुनाव में तूफानी प्रदर्शन पर उनकी सराहना की. कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में कहा गया कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव ने दिखा दिया कि कांग्रेस का आधार कितना कमजोर है.
राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संपादकीय में लिखा, ‘‘चार राज्यों के परिणामों ने दिखा दिया कि 150 साल पुरानी कांग्रेस की नींव कमजोर हो गई है. इन राज्यों का जनाधार एक बड़ी जीत की शुरुआत है. यह क्रांति की ओर एक कदम है.’’कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को गांधी की रैली में लाया गया, लेकिन जब वह रैली को संबोधित करने के लिए खड़े हुए तो लोग वहां से उठकर चले गए.
उद्धव ने कहा, ‘‘मंच पर मौजूद कांग्रेस के नेता हाथ जोड़कर लोगों से रुकने और राहुल गांधी का भाषण सुनने की गुहार लगाते रहे. भाड़े पर लाए गए लोगों के दम पर चुनाव नहीं लड़े जाते.’’ दिल्ली के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में सरकार बनाने की चाबी केजरीवाल के पास है. केजरीवाल जैसे युवा लोग नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस की चुनौती पर भारी पड़े. केजरीवाल देशभर की तमाम राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनौती हैं.’’
उद्धव ने कहा कि भाजपा नेतृत्व को यह पता लगाना होगा कि छत्तीसगढ़ में क्या गलती हुई, जिसकी वजह से पार्टी मामूली अंतर से विजय दर्ज कर पाई, जबकि मध्यप्रदेश और राजस्थान में पार्टी ने भारी विजय हासिल की. उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व की जीत है. मध्यप्रदेश में जीत दर्ज करना कोई आसान काम नहीं था.’’