येदियुरप्पा ने कहा, भाजपा वापसी के लिये किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया

बेंगलूर: बी एस येदियुरप्पा को पार्टी में वापस लाने के लिये भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रयास तेज करने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया है. केजेपी नेता ने कहा कि वह अपनी घर वापसी (पार्टी में वापसी) पर फैसला करने से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2013 6:40 PM

बेंगलूर: बी एस येदियुरप्पा को पार्टी में वापस लाने के लिये भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रयास तेज करने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया है.

केजेपी नेता ने कहा कि वह अपनी घर वापसी (पार्टी में वापसी) पर फैसला करने से पहले उनका (भाजपा नेतृत्व का) मन जानने के लिए उनके संदेश की प्रतीक्षा करेंगे.

कर्नाटक जनता पक्ष (पार्टी) की कार्यकारिणी की यहां बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मुझे इस तरह का कोई संदेश नहीं मिला है.’’उन्होंने यह बात इन खबरों के बीच कही कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य नेताओं के प्रयासों के बाद उन्हें आमंत्रित करने का फैसला किया.

येदियुरप्पा ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि वह शर्त रख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने केंद्रीय नेताओं से किसी कृपादृष्टि के लिए नहीं कहा है.’’ भाजपा में उनकी वापसी के बारे में बार-बार पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं सही समय पर सही फैसला करंगा.’’ येदियुरप्पा ने एक साल पहले अपनी पार्टी बनाने के लिए भाजपा छोड़ दी थी.

येदियुरप्पा की पार्टी ने राज्य में पांच मई को हुए विधानसभा चुनाव में 10 फीसदी वोट हासिल किए थे. इसकी वजह से कर्नाटक में भाजपा सत्ता से बेदखल हो गई और कांग्रेस सत्ता में आ गई. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे (भाजपा के केंद्रीय नेताओं से) कोई संदेश नहीं मिला है. मैं इंतजार करूंगा देखते हैं वाकई उनके मन में क्या है और उसके बाद हम फैसला करेंगे.’’

Next Article

Exit mobile version