रितु कंडियाल कांग्रेस से निलंबित, पूछताछ के लिये पुलिस संपर्क के प्रयास में

देहरादून : कथित दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार उत्तराखंड के निलंबित अपर सचिव, गृह, जे पी जोशी को युवती द्वारा कथित रुप से ब्लैकमेल किये जाने में बतौर मध्यस्थ नाम आने पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रितु कंडियाल को आज पार्टी से निलंबित कर दिया गया जबकि मामले में पूछताछ के लिये पुलिस उससे संपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 12:16 AM

देहरादून : कथित दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार उत्तराखंड के निलंबित अपर सचिव, गृह, जे पी जोशी को युवती द्वारा कथित रुप से ब्लैकमेल किये जाने में बतौर मध्यस्थ नाम आने पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रितु कंडियाल को आज पार्टी से निलंबित कर दिया गया जबकि मामले में पूछताछ के लिये पुलिस उससे संपर्क करने के प्रयास में जुटी है.

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि उत्तराखंड में चर्चित दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग प्रकरण में रितु कंडियाल का नाम आने से संगठन को ठेस पहुंची है और इसलिये उन्हें तत्काल प्रभाव से युवा कांग्रेस के महासचिव पद की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि युवती द्वारा निलंबित अपर सचिव जोशी के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर कथित रुप से दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराये जाने के बाद जोशी ने भी युवती तथा उसके साथियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था.

प्रकरण में जोशी को गिरफ्तार करने के बाद उनके द्वारा दर्ज कराये गये मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्वयं कथित दुष्कर्म की घटना की सीडी बनायी और बाद में उसका इस्तेमाल आरोपी अपर सचिव को ब्लैकमेल करने और धन ऐंठने के प्रयास के लिये किया.

जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी कि युवती और उसके साथियों ने जोशी से कहा कि इस मामले को सैटल करने के लिये रकम का खुलासा कांग्रेस नेत्री रितु कंडियाल करेंगी.

Next Article

Exit mobile version