ऐजल : चार राज्यों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस को आज मिजोरम से अच्छी खबर मिली जहां उसने विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत हासिल करते हुए 39 में से 32 सीटें जीतीं. विपक्षी एमएनएफ को पांच तथा एमपीसी को एक सीट से संतोष करना पड़ा.कांग्रेस ने ईसाई बहुल राज्य में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनावों में भी 32 सीटें जीती थीं.
संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी एच लालेंगमाविया ने कहा कि तियाल्डानगिलंग मतदान केंद्र पर एक ईवीएम में कुछ दिक्कत के कारण लांगतलाइ पूर्व सीट पर मतगणना पूरी नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को पुनर्मतदान होगा और इसकी मतगणना 12 दिसंबर को होगी.