मंडेला की शोक सभा में भाग लेने दक्षिण अफ्रीका पहुंचे मुखर्जी

नयी दिल्ली :राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला की शोक सभा में शामिल होने के लिए आज यहां पहुंचे. मुखर्जी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत 53 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ 95000 सीटों की क्षमता वाले एफएनबी स्टेडियम में आयोजित दो घंटे की शोक सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 2:25 AM

नयी दिल्ली :राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला की शोक सभा में शामिल होने के लिए आज यहां पहुंचे.

मुखर्जी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत 53 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ 95000 सीटों की क्षमता वाले एफएनबी स्टेडियम में आयोजित दो घंटे की शोक सभा में शामिल होंगे.

मंडेला इसी स्टेडियम में 2010 फुटबाल विश्वकप के दौरान आखिरी बार बड़े स्तर पर सार्वजनिक रुप से सबसे सामने आए थे.

मंडेला (95 )का पांच दिसंबर को निधन हो गया था. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे.

मुखर्जी के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंचने वाले प्रतिनिधिमंडल में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, माकपा नेता सीताराम येचुरी तथा बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र शामिल है.

शोक सभा के बाद मंडेला के शव को तीन दिनों तक राजधानी प्रिटोरिया में उसी सरकारी इमारत में रखा जाएगा जहां उन्होंने 1994 में राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की थी. मंडेला के पार्थिव शरीर को रविवार को जोहानिसबर्ग के दक्षिण में 450 मील दूर कुनू में दफनाया जाएगा. इस दौरान विश्व के कुछेक नेताओं के वहां रहने की संभावना है. कई विदेशी प्रतिनिधिमंडल शोक सभा में भाग लेने के लिए पहले ही यहां पहुंच चुके हैं.

दक्षिण अफ्रीका की विदेश मंत्री मैते एनकोएना-माशाबाने ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंडेला के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोगों में ‘‘अभूतपूर्व दिलचस्पी’’ है.

Next Article

Exit mobile version