एम्स में काम करने वाली नर्सों ने अनिश्चितकाल तक हड़ताल में जाने का फैसला लिया है. नर्स यूनियन ने यह जानकारी दी और बताया कि हमारी कई मांगों को लेकर पहले भी हमने अपील की है कि लेकिन अबतक हमारी मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
Delhi: AIIMS Nurses Union announces an indefinite strike from today over redressal of their demands, including that related to 6th Central Pay Commission. pic.twitter.com/9zOvs6rb4Z
— ANI (@ANI) December 14, 2020
नर्स यूनियन जो मांग कर रही है उसमें सबसे अहम है छठा वेतन आयोग लागू करना. इसके अलावा भी कई और मांगों पर उन्होंने यह हड़ताल करने का फैसला लिया है. हड़ताल सोमवार से शुरू हो रही है. इस हड़ताल के कारण अस्पताल में समस्या बढ़ सकती है खासकर मरीजों को परेशानी का सामना करना होगा.
Also Read: दूल्हे के बारात में पहुंची “दिल्ली वाली पत्नी” नोट दिखाकर खिंचायी फोटो और दूल्हा लेकर हो गयी फरार
दूसरी तरफ एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बयान जारी कर नर्सें से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. उन्होंने कहा, महामारी के इस दौर में सच्चे नर्सिंग कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकते. ऐसे वक्त में नर्सों को हड़ताल पर नहीं जाना चाहिए.
एम्स निदेशक ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूनियन ने अभी हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. कुछ महीने बाकि है जब वैक्सीन दिया जाना है. मैं सभी नर्सों से अपील करता हूं स्ट्राइक पर ना जायें वापस आयें औऱ कोरोना से लड़ाई में हमारी मदद करें