20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता नहीं हुई रद्द : अजीत डोभाल

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कहा है कि पठानकोट हमले के मामले में उन्होंने किसी मीडिया में कोई भी साक्षात्कार नहीं दिया है. डोभाल ने साक्षात्कारकेहवाले से छपी खबर का खंडन करते हुए कहा एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता रद्द नहीं […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कहा है कि पठानकोट हमले के मामले में उन्होंने किसी मीडिया में कोई भी साक्षात्कार नहीं दिया है. डोभाल ने साक्षात्कारकेहवाले से छपी खबर का खंडन करते हुए कहा एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता रद्द नहीं हुईहै.हालांकि बातचीत की तारीख अभी तय नहीं है.

गौर हो कि एक हिंदी दैनिक में उनके साथ खास बातचीत का हवाला देते हुएएकरिपोर्ट प्रकाशित किया गया है. रिपोर्टके मुताबिक, अब जब तक पाकिस्तान पठानकोट के गुनहगारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करेगा और भारत उससे संतुष्ट नही होगा, तब तक कोई शांतिवार्ता नहीं करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, इसी के तहत भारत ने 15 जनवरी को लाहौर में होने वालीभारत-पाककेसचिवस्तर की वार्ता भीरद्द कर दी हैऔर अबपाकिस्तान के कार्रवाई से पहले कोई बात नहीं होगी.इधर, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत बरकरार है. भारत पठानकोट मामले पर पाकिस्तान की ओर से कार्रवाई का इंतजार कर रहा है.

वहीं, अजीत डोभाल ने इस मामले पर एक टीवी चैनल से बातचीत में इस साक्षात्कार का खंडन किया है और कहा है कि उन्होंने किसी भी मीडिया में इस तरह की कोई बात नहीं कही है.इससे पहले पठानकोट आतंकवादी हमले के परिप्रेक्ष्य में अनिश्चितताओं के बीच पाकिस्तान ने कहाथा कि भारत के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता 15 जनवरी को होनी तय है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिवों के बीच पंद्रह जनवरी को बैठक होने का कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें