27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी भी हैं OBC :अमित शाह

नयी दिल्ली : भाजपा प्रमुख अमित शाह ने रविवार को अपनी पार्टी को पिछडी जातियों के पैरोकार के रुप में पेश किया ओर कहा कि उनकी पार्टी से अन्य पिछडा वर्ग से सबसे अधिक मुख्यमंत्री दिए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी वर्ग से हैं. शाह ने देश के अन्य पिछडे वर्ग की खराब स्थिति के […]

नयी दिल्ली : भाजपा प्रमुख अमित शाह ने रविवार को अपनी पार्टी को पिछडी जातियों के पैरोकार के रुप में पेश किया ओर कहा कि उनकी पार्टी से अन्य पिछडा वर्ग से सबसे अधिक मुख्यमंत्री दिए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी वर्ग से हैं. शाह ने देश के अन्य पिछडे वर्ग की खराब स्थिति के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. पार्टी की ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक में शाह ने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाएं गरीबों और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित हैं तथा अंत्योदय एवं सामाजिक सद्भाव पार्टी का मूल सिद्धांत है.

ओबीसी से अपना मूल समर्थन जुटाने वाले सपा, जदयू और राजद जैसे क्षेत्रीय दलों पर प्रहार करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया के अनुयायियों ने उनके आंदोलन को अपहरण कर लिया है और उसे अपनी संबंधित जातियों एवं परिवारों तक सीमित कर दिया. भाजपा ने अपनी तरह की पहली शाखा ओबीसी मोर्चा का पिछले साल ही गठन किया था और इसे अच्छी खासी आबादी वाले इस प्रभावशाली वर्ग तक पहुंच बनाने की पार्टी की कोशिश के रुप में देखा जा रहा है.

पार्टी के बयान के अनुसार शाह ने कहा, ‘’भाजपा ने देश को सबसे अधिक पिछडे वर्ग मुख्यमंत्री दिए हैं तथा उसी पिछडे वर्ग के गरीब (परिवार) के बेटे को प्रधानमंत्री के रुप में लाया.’ कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पिछडे, दमित और अधिकारविहीन वर्ग की खराब स्थिति के लिए केवल वही जिम्मेदार है क्योंकि उसने उनसे जुडी आर्थिक विकास परियोजनाएं लागू नहीं किया और कभी उनके कल्याण एवं विकास पर ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार की सभी योजनाएं गरीबों और अधिकाविहीन वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित हैं. भारत मोदी के गतिशील नेतृत्व में तीव्र विकास के मार्ग पर है, दुनियाभर में भारत की छवि और भारतीयों की प्रतिष्ठा बनी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें