बरहमपुर : ओडिशा में गजपति जिले के पानीगंडा गांव में एक बारुदी सुरंग बरामद हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि संदेह है कि करीब पांच साल पहले माओवादियों ने यह बारुदी सुरंग लगायी थी. यह बारुदी सुरंग पानीगंडा गांव में एक फॉरेस्ट बीट हाउस से बरामद हुई. गजपति जिला के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत नायक ने बताया, ‘हमें संदेह है कि माओवादियों ने इसे करीब पांच साल पहले लगाया था.’
उन्होंने बताया कि बारुदी सुरंग के बारे में कल पता चलने के बाद परलाखेमुंदी से एक बम निरोधक दस्ता घटना स्थल पर पहुंचा और पुरानी बारुदी सुरंग को निष्क्रिय किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘बारुदी सुरंग मिलने के बाद इलाके में तलाशी और खोज अभियान तेज कर दिया गया है. हमने पुलिस को भी सभी संदिग्ध वस्तुओं पर ध्यान रखने और सतर्क रहने को कहा है.’ परलाखेमुंदी के प्रमंडलीय वन अधिकारी आर के सिंह ने बताया, ‘जमीन पर एक तार मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को बारुदी सुरंग होने की सूचना दी थी.’