पुलिस ने चोर को बैठाकर खिलाये 48 केले फिर बरामद किया चोरी का सामान
मुंबई : क्या आपने कभी सुना है कि किसी चोर को पुलिस बैठाकर केले खिला रही हो ताकि चोरी का सामान जल्दी मिल सके. लेकिन मुंबई में पुलिस ने चोर को बैठाकर केले खिलाये ताकि चोरी का सामान बरामद किया जा सके. चोर ने चोरी का सामान ऐसी जगह छुपा दिया कि पुलिस को भी […]
मुंबई : क्या आपने कभी सुना है कि किसी चोर को पुलिस बैठाकर केले खिला रही हो ताकि चोरी का सामान जल्दी मिल सके. लेकिन मुंबई में पुलिस ने चोर को बैठाकर केले खिलाये ताकि चोरी का सामान बरामद किया जा सके. चोर ने चोरी का सामान ऐसी जगह छुपा दिया कि पुलिस को भी उसे बैठकर भरपेट केले खिलाने पड़े. एक कॉन्सटेबल चोर पर कड़ी नजर रख रहा था कि चोर केले खाना बंद ना करे. लगभग 48 केले खाने के बाद पुलिस के हाथ चोरी का माल लगा.
घटना मुंबई की है जहां एक चोर ने लगभग 25 ग्राम सोने की चेन चुरा ली. जब उसे चोरी करते पकड़ लिया गया तो उसने लोगों के डर से चोरी की गयी चेन निगल ली. चोर से जब चेन के बारे में पूछा गया तो उसने चोरी से इनकार कर दिया इसके बाद नाराज लोगों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी.
मामला थाने पहुंचा. पुलिस ने भी चोर से जबचोरी की गयी चेन के बारे में पूछा तो चोर आनाकानी करने लगा. अतत: पुलिस ने चोर का एक्सरे कराया. एक्सरे कराने के बाद पुलिस को पेट में चोरी की चेन दिख गयी. अब पुलिस वालों ने इस चेन को बाहर निकालने के लिए चोर को एक जगह बैठाकर लगभग 48 केले खिलाये. 4 दर्जन केले खाने के बाद पुलिस को मल से चोरी की गयी चेन मिली.