NEWS BASKET : पढ़ें, आज दिन भर की दस बड़ी खबरें एक साथ

सोमवार के दिन के दस बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए पेश कर रहा है : एक साथ, एक जगह. आज की बड़ी खबरों में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का पठानकोट आतंकी हमले पर दिया गया बयान रहा. आइये गौर करें आज दिन भर की दस बड़ी खबरें पर. 1. हमें दर्द देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:51 PM

सोमवार के दिन के दस बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए पेश कर रहा है : एक साथ, एक जगह. आज की बड़ी खबरों में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का पठानकोट आतंकी हमले पर दिया गया बयान रहा. आइये गौर करें आज दिन भर की दस बड़ी खबरें पर.

1. हमें दर्द देने वालों को दर्द देना जरूरी : पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज जोर दिया कि जो भी व्यक्ति या संगठन भारत को दर्द देगा, उसे उसी तरह का दर्द देना चाहिए लेकिन यह कैसे, कब और कहां होगा, वह भारत की पसंद के अनुरूप होना चाहिए. रक्षा मंत्री की यह टिप्पणी पठानकोठ आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में सामने आयी है. पढ़ें पूरी खबर

2. पठानकोट : पाकिस्तान ने नकारे भारतीय सबूत

पाकिस्तान से सचिव स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता के लिए अगले 48 घंटे अहम होंगे. अगले 48 घंटे में पाकिस्तान के रुख पर यह निर्भर करेगा. हालांकि पाकिस्तान से सूत्रों के हवाले से जो खबर आज आयी है, उसमें भारत से दिये गये फोन नंबरों को खारिज करते हुए कहा गया है कि वह वहां रजिस्टर्ड ही नहीं है. पढ़ें पूरी खबर

3. इंदिरा विरोधी कंटेंट को वेबसाइट से हटाया गया
बिहार सरकार की एक वेबसाइट पर इंदिरा गांधी के शासन को ब्रितानी शासन से भी खराब बताया गया था. बिहार के इतिहास पर लिखी समीक्षा में इंदिरा गांधी के ‘‘निरंकुश शासन’ और आपातकाल के समय बढ़े ‘‘दमन’ का हवाला दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर

4. गड़करी ने दिये रिश्तेदारों को 10050 करोड़ का ठेका : दिग्विजय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता नितिन गड़करी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नितिन गड़करी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों को 10050 करोड़ का ठेका दिया है. दिग्विजय सिंह के इस आरोप का नितिन गड़करी ने खंडन किया है. पढ़ें पूरी खबर

5. आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा वेस्‍टइंडीज, भारत आठवें स्‍थान पर

आईसीसी की ओर से जारी ताजा टी-20 रैंकिंग के अनुसार वेस्‍टइंडीज की टीम टॉप पर पहुंच गयी है. ताजा रैंकिंग में वेस्‍टइंडीज की टीम 2249 अंक और 118 रेटिंग के आधार पर नंबर एक टीम बन गयी है. वहीं दूसरे स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम है. पूरी खबर पढ़ें

6. जब ऐश्‍वर्या ने रेखा को कहा ‘मम’, अमिताभ भी थे…

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने हाल ही में आयोजित स्‍टारडस्‍ट अवार्ड में कुछ ऐसा कहा दिया जिससे वहां मौजूद दर्शक और खुद बच्‍चन फैमिली भी जरूर हैरान हुई होगी. पूरी खबर पढ़ें

7. मैक्सिको : बस हादसे में 16 फुटबॉल खिलाडियों की मौत, 10 घायल

मैक्सिको के पूर्वी हिस्से में गैर पेशेवर फुटबॉल खिलाडियों और प्रशंसकों लेकर जा रही एक बस के पुल से गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर

8. सऊदी अरब युवराज : हम ईरान के साथ युद्ध नहीं करेंगे

जर्मनी के खुफिया एजेंसी बीएनडी की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब ने अपनी वैश्विक नीति में कुछ बदलाव किया है. जर्मनी की एजेंसी बीएनडी के मुताबिक 29 साल के प्रिंस मोहम्मद सलमान के आने के बाद सऊदी की राजनीति में बदलाव आया है. पढ़ें पूरी खबर

9. आतंकी अफजल गुरु का बेटा दसवीं की टॉपर लिस्‍ट में

संसद भवन पर आतंकी हमले का मुख्‍य मास्‍टरमाइंड अफजल गुरु का बेटा गालिब अफजल 10वीं की परीक्षा में टॉपरों में शामिल हुआ है. अफजल गुरु का बेटा गालिब अफजल का नाम जम्‍मू-कश्‍मीर बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्‍त करने वालों में शामिल हो गया है. पढ़ें पूरी खबर

10. लेनोवो ने लॉन्च किया 4G A7000 टर्बो स्मार्टफोन, कीमत 10,999 रुपये

बढ़ती प्रतियोगिता के इस युग में हर कंपनी नये-नये स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, इसी क्रम में लेनोवो कंपनी ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 5.5 इंच डिस्पले के साथ लांच हुए इस 4जी स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है. पढ़ें पूरी खबर

Next Article

Exit mobile version