पिता को फांसी दिए जाने के बाद उनके अपराध के बारे में जाना : अफजल गुरु का बेटा

श्रीनगर : संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु के बेटे ने जम्मू-कश्मीर की बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक हासिल किए हैं और उसका कहना है कि उसके पिता को फांसी दिए जाने से पहले उसे यह पता नहीं था कि उसके पिता ने कौन सा अपराध किया है. संसद पर हमले के समय गालिब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:44 PM

श्रीनगर : संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु के बेटे ने जम्मू-कश्मीर की बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक हासिल किए हैं और उसका कहना है कि उसके पिता को फांसी दिए जाने से पहले उसे यह पता नहीं था कि उसके पिता ने कौन सा अपराध किया है.

संसद पर हमले के समय गालिब गारु महज 10 महीने का था. गालिब ने सोपोर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘13 साल के पहले मैं नहीं जानता था कि अब्बू जेल में हैं. जब मैं उनके पास जाता था तो मैं सोचता था कि उन्होंने निजी दुश्मनी में किसी का कत्ल किया होगा या फिर ऐसा कोई दूसरा अपराध किया होगा जैसा कि हम सीआईडी और क्राइम पेट्रोल जैसे कार्यक्रमों में देखते हैं.” गालिब ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 95 फीसदी अंक हासिल करके वरीयता सूची में 19वां स्थान प्राप्त किया है. अगले महीने वह 15 साल का हो जाएगा.
उसने कहा कि उसे मीडिया के जरिए पता चला कि उसके पिता संसद पर हमले में शामिल थे और 9 फरवरी, 2013 को उनको फांसी दे दी गई. गालिब ने कहा, ‘‘ यह (पिता के खिलाफ आरोप) सच थे या नहीं, लेकिन इसने मेरे दिमाग को झकझोकर कर रख दिया. मैंने सोचा कि अगर हमले में शामिल सभी लोग मारे गए तो फिर मेरे पिता कैसे जिंदा थे? वह कैसे शामिल हो सकते हैं.” उसने कहा कि बाद में उसे समझ में आया कि उसके पिता के खिलाफ हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप था.

Next Article

Exit mobile version