हंगामे की भेंट चढ़ा सदन, लोस कल तक स्थगित
नयी दिल्ली : टूजी स्पेक्ट्रम पर जेपीसी रिपोर्ट, पश्चिम बंगाल में कथित वित्तीय अनियमितता के आरोपों, तेलंगाना समेत अनेक मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 […]
नयी दिल्ली : टूजी स्पेक्ट्रम पर जेपीसी रिपोर्ट, पश्चिम बंगाल में कथित वित्तीय अनियमितता के आरोपों, तेलंगाना समेत अनेक मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया था.
वहीं राज्यसभा में अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण आज भी प्रश्नकाल नहीं हो पाया और बैठक शुरु होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सदन की बैठक शुरु होने पर सभापति हामिद अंसारी ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का जिक्र किया और कहा हम सभी मानवाधिकारों से जुड़े सिद्धांतों और मूल्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हैं. इसके बाद जैसे ही उन्होंने प्रश्नकाल शुरु करने का ऐलान किया, सपा सदस्यों ने आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि का मुद्दा उठाया.
इसी बीच, तेदेपा सदस्य आंध्रप्रदेश के विभाजन के विरोध में पोस्टर ले कर आसन के समक्ष आ गए. अंसारी ने उनसे सदन में पोस्टर न दिखाने के लिए कहा. उन्होंने कहा आज जानबूझकर क्यों नियमों का उल्लंघन करते हैं. उन्होंने तेदेपा सदस्यों से अपने स्थानों पर जाने को कहा.
तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक और द्रमुक सदस्यों ने भी अपने-अपने मुद्दे उठाए लेकिन हंगामे के कारण उनकी बात सुनी नहीं जा सकी. अंसारी ने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने को कहा लेकिन अपनी बात का असर न होने देख उन्होंने 5 मिनट पर ही बैठक दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी.