तोगड़िया ने कहा हिन्दुस्तान में हिन्दू होना अपराध
नयी दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता डॉ प्रवीण तोगड़िया ने देश के लोगों को चेताया कहा, अब भी नहीं चेते तो हिन्दुस्तान हाथ से निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में हिन्दुओं की संख्या लगभग एक सौ दस करोड़ के आस-पास है लेकिन दुर्भाग्य है कि हिन्दू नेता ही सत्ता के लिए […]
नयी दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता डॉ प्रवीण तोगड़िया ने देश के लोगों को चेताया कहा, अब भी नहीं चेते तो हिन्दुस्तान हाथ से निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में हिन्दुओं की संख्या लगभग एक सौ दस करोड़ के आस-पास है लेकिन दुर्भाग्य है कि हिन्दू नेता ही सत्ता के लिए हिन्दुओं को गुलाम बना रहे हैं. तोगड़िया एक कार्यक्रम के दौरान यह बात बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म सबसे प्राचीन धर्म है और इसे बचाना है तो सड़क पर उतरना होगा. उन्होंने कहा कि आज सरकारें चाहे वह केंद्र की हो या राज्य की सभी अल्पसंख्यकों को रिझाने में ही लगे हैं. सरकारें हिन्दुओं को दबाने का प्रयास कर रही है. तोगड़िया ने कहा हिन्दुस्तान में हिन्दू होना अपराध है.