नयी दिल्ली : डीडीसीए जांच पैनल के प्रमुख चेतनबी सांघी से दिल्ली की आप सरकार ने पीछा छुड़ाने का तैयारीकरली है. दिल्ली सरकार की ओर से नियुक्त किए गये डीडीसीए जांच पैनल के मुखिया सांघी ने अपनी जांच रिपोर्ट में दिल्ली क्रिकेट संघ में हुयीं अनियमितताओं के लिएकेंद्रीयवित्त मंत्री अरुण जेटली को जिम्मेदार नहीं ठहराया था. इसके बाद सांघी की ओर से कल केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को लिखी एक चिट्ठी सार्वजनिक हुई, जिसमें उन्होंने केंद्र को बताया है कि उन पर इस क्रिक्रेट निकाय के मामलों पर अपनी (जांच) रिपोर्ट में ‘किसी खास वीआईपी’ समेत कुछ व्यक्तियों के नाम लेने का उन पर विभिन्न पक्षकारों से उन पर दबाव था.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इसी के बाद दिल्ली सरकार ने सांघी को हटाने का मन बना लिया है. सांघी फिलहाल छुट्टी पर हैं. इससे पहले दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि जांच पैनल के सदस्य राहुल मेहरा ने सांघी पर अरुण जेटली का नाम लेने का दबाव डाला था.गौर हो कि आपने जेटली पर वर्ष 1999-2013 के दौरान डीडीसीए का प्रमुख रहते हुए गड़बड़ियां होने का आरोप लगाया है.
हालांकि दिल्ली सरकार के वरिष्ठ वकील मेहरा ने विजेंद्र गुप्ता और सांघी के आरोपों को बेबुनियाद एवं राजनीति से प्रेरित करार दिया है. सांघी ने पिछले साल नवंबर में आप सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी. सांघी पैनल की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली सरकार ने डीडीसीए में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए पिछले महीने जांच आयोग का गठन किया था.