कांग्रेस विधायक दल कल चुनेगा अपना नेता

एजल : मिजोरम में कांग्रेस विधायक दल कल एक बैठक में राज्य पार्टी अध्यक्ष ललथनहवला को औपचारिक तौर पर कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनेगा. इसके साथ ही लथनहवला के लगातार दोबारा मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने आज कहा कि शुक्रवार तक मिजोरम में नई कांग्रेस सरकार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 12:30 PM

एजल : मिजोरम में कांग्रेस विधायक दल कल एक बैठक में राज्य पार्टी अध्यक्ष ललथनहवला को औपचारिक तौर पर कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनेगा. इसके साथ ही लथनहवला के लगातार दोबारा मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने आज कहा कि शुक्रवार तक मिजोरम में नई कांग्रेस सरकार का गठन कर लिए जाने की उम्मीद है.

सूत्रों ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला के निधन के बाद उनके सम्मान में पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा, शपथ ग्रहण समारोह में हुई देरी के कारणों में से एक है. पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे ललथनहवला ने सेरछिप और ह्रांगतुर्जो सीटों पर जीत दर्ज की है. वह 1978 के बाद से रिकार्ड नौवीं बार विधानसभा के लिए चुने गए.

25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत मिला. पार्टी ने 2008 में जीती गयी सीटों की संख्या में एक का इजाफा कर 39 सीटों में से 33 जीत लीं. विपक्षी एनएमएफ को पांच सीटें जबकि एमपीसी को एक सीट मिली है. लॉनग्तलाई पूर्व सीट के लिए कल दोबारा मतदान किया जाएगा और गुरुवार को मतगणना की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version