पठानकोट हमले में घायल जवान की हादसे में मौत
आजमगढ (उत्तर प्रदेश) : पंजाब के पठानकोट में हाल में हुए आतंकवादी हमले में घायल सेना के एक जवान तथा उसके रिश्तेदार की आजमगढ में आज एक हादसे में मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार वर्मा ने यहां बताया कि पठानकोट में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले में घायल जवान आर. के. मिश्र […]
आजमगढ (उत्तर प्रदेश) : पंजाब के पठानकोट में हाल में हुए आतंकवादी हमले में घायल सेना के एक जवान तथा उसके रिश्तेदार की आजमगढ में आज एक हादसे में मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार वर्मा ने यहां बताया कि पठानकोट में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले में घायल जवान आर. के. मिश्र को उसके परिजन चिकित्सा अवकाश पर आजमगढ स्थित अपने गांव बद्दोपुर ला रहे थे.
तड़के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा मोड़ के पास उनकी जीप एक टैंकर से टकरा गयी. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के परखच्चे उड़ गये और उस पर सवार जवान मिश्र और उसके रिश्तेदार यशवन्त की मौके पर ही मौत हो गयी. वर्मा ने बताया कि इस हादसे में जीप सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गये, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है.