DDCA : जेटली के मानहानि मुकदमे पर केजरीवाल व चड्ढा ने दिया जवाब

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवालसमेत चार अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं पर दायर किये गये मानहानि के मुकदमे में आज अरविंद केजरीवाल और राघव चड्डा ने जवाब भेजा है. जवाब दो हजार दस्तावेज और तीन सीडियों के साथ भेजा गया है. केजरीवाल और चड्डा ने अपना पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 4:20 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवालसमेत चार अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं पर दायर किये गये मानहानि के मुकदमे में आज अरविंद केजरीवाल और राघव चड्डा ने जवाब भेजा है. जवाब दो हजार दस्तावेज और तीन सीडियों के साथ भेजा गया है. केजरीवाल और चड्डा ने अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा है. बाकि के नेता भी कुछ दिनो में अपना जवाब कोर्ट में पेश करेंगे. इस मामले में अब 5 फरवरी को सुनवाई होनी है इससे पहले इन सभी नेताओं को जवाब देना होगा.

आम आदमी पार्टी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में कथित घोटाले में शामिल होने का आऱोप लगाया था. इस संबंध में आम आदमी पार्टी के नेता भी खुलकर बयान दे रहे थे. इससे आहत वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा था कि आज तक उनके सार्वजनिक जीवन में उन्होंने कोई भी ऐसा काम नहीं किया कि कोई उनकी तरफ ऊंगली भी उठा सके. डीडीसीए मामले को बढ़ता देख अरूण जेटली ने आम आदमी पार्टी के उन नेताओं पर 10 करोड़ की मानहानि का केस कर दिया. इसके बाद आप के उन नेताओं को कोर्ट ने नोटिस भेजकर जवाब तलब किया.
इस मामले में अरविंद केजरीवाल और राघव चड्डा ने सबूतों के साथ अपना जवाब दाखिल कर दिया है अब इस कड़ी में कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष और दीपक वाजपेयी को अपना जवाब दाखिल करना है. डीडीसीए मामले को सबसे पहले उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को भी पार्टी ने सस्पेंड कर रखा है. वित्त मंत्री के द्वारादायर किये गये मानहानि के मुकदमे पर भी कीर्ति ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह केस मुझ पर होना चाहिए था, आप के नेताओं पर नहीं. आप के नेताओं ने भी इस मामले में अपना पक्ष मजबूती से कोर्ट के सामने रखने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version