नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक महिला डॉक्टर पर मामला दर्ज किया है जिसने कथित तौर पर झूठी कॉल करके दुबई जाने वाले एक विमान में आतंकवादियों से जुडे एक व्यक्ति की मौजूदगी का दावा किया था जिससे बीते कल यहां आईजीआई हवाई अड्डे से विमान के उडान भरने में देरी हो गयी.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पुलिस उपायुक्त डी के गुप्ता का कहना है कि यह एक झूठी कॉल थी और संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने बताया कि फोन करने वाली महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है.
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आयी है कि फोन करने वाली महिला दक्षिण दिल्ली की एक डॉक्टर है और अलीगढ के एक व्यक्ति से उसकी कोई निजी दुश्मनी थी जिसके बारे में उसने दावा किया था कि उस व्यक्ति के ताल्लुकात आतंकवादियों से हैं.
कल इस बारे में कॉल आने के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बलों की तैनाती करके विमान की उडान को तीन घंटे के लिए विलंबित करना पडा था.