जींद : गांव खेडी में आज सुबह चुनावी रंजिश के चलते नवनिर्वाचित सरपंच की हारे हुए प्रतिद्वंद्वी पक्ष के लोगों ने कथित रुप से गोली मारकर हत्या कर दी. गोली पीछे से दागी गई थी. घटना की सूचना पाकर डीएसपी हैडक्वार्टर कुलंवत बिश्रोई, डीएसपी सफीदों हरेंद्र, फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और साक्ष्यों को जुटाया. घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है. बाद में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने सामान्य अस्पताल में मृतक के परिजनों से मुलाकात की और हर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने मृतक सरपंच के भाई की शिकायत पर प्रतिद्वंदी पक्ष के पांच लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. गांव खेडी के नवनिवार्चित सरपंच राकेश यादव (४५) सोमवार सुबह लगभग सवा 11 बजे गांव में मिलकर बाइक से घर वापस लौट रहा था. घर के सामने पीछे से बाइक पर आए युवकों ने राकेश के पीछे नजदीक से फायर कर दिया। गोली राकेश की कमर में जा धंसी. फायर करने वाले लोग मौके से फरार हो गये. परिजनों द्वारा राकेश को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के भाई बालकिशन की शिकायत पर सतबीर, विजय, विनोद, रामनिवास, जगजीवन को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने आशंका जतायी कि नवनिवार्चित सरपंच राकेश की हत्या चुनावी रंजिश के कारण हुई है. कुछ लोगों को पुलिस ने राऊंडअप भी किया है और अन्य की धर पकड के लिए छापेमारी की जा रही है.