और एक फोन पर हाजिर हो जाएगा तांगा

इंदौर : तांगों की गुम होती होलकरकालीन विरासत को बचाये रखने के लिये यहां एक गैर सरकारी संगठन ने इन सवारियों को नये जमाने की पसंद के मुताबिक सजा-संवारकर पेश किया है. इसके साथ ही, रेडियो टैक्सी सेवाओं की तर्ज पर फोन करके तांगा बुक करने की नवाचारी सुविधा शुरु की है. ‘द नेचर वॉलंटियर्स’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 3:20 PM

इंदौर : तांगों की गुम होती होलकरकालीन विरासत को बचाये रखने के लिये यहां एक गैर सरकारी संगठन ने इन सवारियों को नये जमाने की पसंद के मुताबिक सजा-संवारकर पेश किया है. इसके साथ ही, रेडियो टैक्सी सेवाओं की तर्ज पर फोन करके तांगा बुक करने की नवाचारी सुविधा शुरु की है.

‘द नेचर वॉलंटियर्स’ के अध्यक्ष भालू मोंढे ने बताया, ‘हमने शुरुआती तौर पर चार विशेष तांगे तैयार कराये हैं. ऐसे हरेक तांगे में चार लोगों के बैठने के लिये आरामदेह सीटें हैं, ताकि यात्री शानदार सफर का लुत्फ ले सकें. यही नहीं, इन तांगों को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे यात्रियों को कम से कम धचके लगें.’उन्होंने कहा, ‘इच्छुक सवारियां इन विशेष तांगों को केवल एक फोन करके अपने ठिकाने के सामने बुला सकती हैं. हम फेसबुक और दूसरे माध्यमों के जरिये तांगे वालों के मोबाइल नम्बर प्रचारित कर रहे हैं.’मोंढे ने बताया कि उनका संगठन विशेष तांगों में जुतने वाले हर घोडे को उचित खुराक और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश भी कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘हम इस होलकरकालीन शहर में तांगों की विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिये जिंदा रखना चाहते हैं.’ मोंढे बताते हैं कि शहर की सड़कों पर एक जमाने में करीब 350 तांगे दौड़ते थे. आज इनकी तादाद घटकर 40 रह गयी है, क्योंकि पुराने तांगे वालों ने कम आमदनी के चलते पेशा बदल दिया है और नये लोग इस पेशे में आना नहीं चाहते.

मोंढे ने बताया कि उनका संगठन प्रशासन से मांग करने वाला है कि शहर के प्रमुख स्थानों पर तांगा स्टैण्ड बनवाये जायें, ताकि यह सवारी लोगों के लिये सुलभ हो सके. उधर, तांगे वालों को उम्मीद है कि इस सवारी को नये रुप में पेश करने के बाद लोग बड़ी तादाद में इनके प्रति आकर्षित होंगे.

तांगे वालों के स्थानीय संगठन के नेता गुलाम नबी कुरैशी बताते हैं, ‘लोग हमें हर रोज फोन करके विशेष तांगे बुक कर रहे हैं. सवारियों की तादाद धीरे-धीरे बढ़ रही है.’ उन्होंने कहा, ‘आमदनी अच्छी होगी तो वे लोग भी इस पेशे में लौट आयेंगे, जिन्होंने बरसों पहले तांगा चलाना छोड़ दिया था.’ कुरैशी ने बताया कि विशेष तांगों को 125 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से बुक किया जा सकता है. इन तांगों के जरिये शहर के पर्यटन स्थलों की सैर के लिये खास पैकेज भी बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version