संशय का बादल छंटा, जम्‍मू-कश्‍मीर में जारी रहेगा भाजपा-पीडीपी गठबंधन

श्रीनगर : भाजपा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रहे रहस्य को समाप्त करते हुए पीडीपी ने आज कहा कि पिछले साल दोनो दलों के बीच हुए ‘‘गठबंधन एजेंडा” के आधार पर गठबंधन जारी रहेगा. हालांकि नयी सरकार के गठन के बारे में कोई समयसीमा नहीं बताई गई. पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता मेहबूब बेग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:56 PM

श्रीनगर : भाजपा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रहे रहस्य को समाप्त करते हुए पीडीपी ने आज कहा कि पिछले साल दोनो दलों के बीच हुए ‘‘गठबंधन एजेंडा” के आधार पर गठबंधन जारी रहेगा. हालांकि नयी सरकार के गठन के बारे में कोई समयसीमा नहीं बताई गई.

पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता मेहबूब बेग ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जहां तक मेरा सवाल है, कोई रहस्य नहीं है. हमने मुफ्ती मोहम्मद सईद जैसा स्तंभ खोया है. आधिकारिक शोक की अवधि (सात दिन) गुजरने के बाद, मुझे लगता है कि (गठबंधन) सरकार मेहबूबा मुफ्ती की अगुवाई में आगे बढ़ेगी.

राज्य सरकार ने दिवंगत नेता के सम्मान में सात दिन के सरकारी शोक की घोषणा की है. सईद का पिछले गुरुवार को नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था. शोक की यह अवधि कल समाप्त हो रही है.

बेग ने हालांकि राज्य में सरकार के गठन की कोई समयसीमा नहीं बताई. सईद के निधन के बाद शुक्रवार को राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया था. उन्होंने कहा कि पीडीपी अथवा भाजपा की तरफ से सरकार के गठन के बारे में कोई शर्त नहीं रखी गई है क्योंकि तमाम मुद्दों को पिछले वर्ष गठबंधन एजेंडा में ही निपटा दिया गया था.

कांग्रेस द्वारा सरकार गठन के लिए पीडीपी को समर्थन की पेशकश किए जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर बेग ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सिर्फ सईद के प्रति सम्मान प्रकट करने आए थे. उन्होंने कहा, ‘‘सोनियाजी एंड आजाद साहब उस व्यक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करने आए थे, जिन्होंने जम्मू और कश्मीर में जड़े जमाने में कांग्रेस की मदद की.”

Next Article

Exit mobile version