भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने की गृहमंत्री से मुलाकात, मालदा मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग
नयी दिल्ली : मालदा मामले पर आज भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हमने मालदा मामले से गृहमंत्रालय को पूरी तरह अवगत कराया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री राजनाथ सिंह मकर […]
नयी दिल्ली : मालदा मामले पर आज भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हमने मालदा मामले से गृहमंत्रालय को पूरी तरह अवगत कराया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री राजनाथ सिंह मकर संक्राति के बाद मालदा का दौरा कर सकते हैं. इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय ने मालदा और पूर्णिया की हिंसक घटनाओं को देश के लिए चिंताजनक करार देते हुए कहा था कि असहिष्णुता के नाम पर सरकारी पुरस्कार लौटाने वाली हस्तियां इन वाक्यों पर चुप क्यों हैं.
मालदा मामले परचुपरहने का आऱोप लगाते हुए कहा, असहिष्णुता के नाम पर सरकारी पुरस्कार लौटाने वाली हस्तियां इन घटनाओं पर खामोश क्यों हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कमर मटकाकर पैसे कमाने वाले कुछ अभिनेता जो पिछले दिनों देश में असहिष्णुता बढ़ने की बात कर रहे थे, क्या वे मालदा और पूर्णिया की घटनाओं पर भी कुछ टिप्पणी करेंगे.’
विजयवर्गीय ने मालदा मामले पर मीडिया कवरेज को लेकर भी सवाल खड़े किये. मालदा की घटना के बाद भाजपा के कई नेताओं ने इन इलाकों में जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. गृहमंत्रालय ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी. ममता बनर्जी ने मालदा वाली घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि हमारे राज्य में सांप्रदायिक तनाव नहीं है.