केवल पीएम और राष्ट्रपति को ही लालबत्ती वाली गाड़ी मिलनी चाहिए:रमेश

नयी दिल्ली : लालबत्ती के इस्तेमाल को सीमित करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि केवल राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को यह विशेषाधिकार होना चाहिए और सुरक्षा एस्कार्ट भी केवल उन्हें मिलना चाहिए.रमेश ने कहा, ‘‘मैं उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करता हूं. मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 8:42 PM

नयी दिल्ली : लालबत्ती के इस्तेमाल को सीमित करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि केवल राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को यह विशेषाधिकार होना चाहिए और सुरक्षा एस्कार्ट भी केवल उन्हें मिलना चाहिए.रमेश ने कहा, ‘‘मैं उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करता हूं. मैं समझता हूं कि यह बिल्कुल ही सही समय है. मैं समझता हूं कि अब काफी हो गया और हमें इस स्थिति से बाहर निकलने की जरुरत है. मेरा यह दृढ़ मत है कि केवल प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति की कारों पर ही लालबत्ती होनी चाहिए.’’ अपनी कार पर कभी लालबत्ती का इस्तेमाल नहीं करने वाले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने मंत्रियों के आसपास के सुरक्षा घेरे पर भी सवाल उठाया.

लोधी गार्डन स्थित अपने आवास और दफ्तर टहलकर ही आने-जाने वाले रमेश ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि केवल प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को ही सुरक्षा मिलनी चाहिए. मंत्रियों को सुरक्षा क्यों मांगना चाहिए. आप मुझे देखिए क्या मेरे आसपास सुरक्षा है.’’ जब उनका ध्यान इस ओर खींचा गया कि जब वह राज्यों के दौरे पर जाते हैं तो वहां की सरकारें उन्हें सुरक्षा मुहैया कराती है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार से कहता हूं कि सुरक्षा मत दीजिए. वे सुरक्षा दे देते हैं. दरअसल, राज्यों को इस बात की चिंता रहती है यदि कुछ हो गया तो वे जिम्मेदार ठहराये जायेंगे.’’

Next Article

Exit mobile version