कांग्रेस दे ‘आप’ को ‘बिना शर्त समर्थन’ का प्रस्ताव:हुड्डा

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को ‘बिना शर्त समर्थन’ का प्रस्ताव देना चाहिए. हुड्डा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उनकी पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने के प्रयास करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 9:12 PM

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को ‘बिना शर्त समर्थन’ का प्रस्ताव देना चाहिए. हुड्डा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उनकी पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने के प्रयास करती दिखाई पड़ रही है. हुड्डा ने कहा कि अगर उनके द्वारा फैसला लिया जाना होता या फैसला उनपर छोड़ा जाता तो वे ऐसा फैसला लेते, ‘जिससे लोगों को लाभ हो.’ हालांकि उन्होंने यह बात स्पष्ट कर दी कि यह उनकी निजी राय है.

हुड्डा ने कहा, ‘‘मेरी निजी राय यह है कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी को बिना किसी शर्त के समर्थन देना चाहिए ताकि ‘आप’ सरकार बना सके और जनता से बिजली, पानी व अन्य मुद्दों पर किए गए अपने वादे पूरे कर सके.’’ दिल्ली विधानसभा चुनावों में आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए आप ने 70 में से 28 सीटें जीतकर सत्ताधारी कांग्रेस को हरा दिया. वहीं भाजपा को 31 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलीं. आप और भाजपा दोनों को ही सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं मिला है और केजरीवाल ने भाजपा को कोई समर्थन देने से इनकार कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version