NEWS BASKET : पढिए आज दिन भर की दस बड़ी खबरें, एक जगह
मंगलवार के दिन भर की 10 बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट काम आपके लिए पेश कर रहा है. एक साथ, एक जगह. आज की बड़ी खबरों में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पठानकोट हमले के संदर्भ में दिया गया बयान. वहीं पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. आइये इसके […]
मंगलवार के दिन भर की 10 बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट काम आपके लिए पेश कर रहा है. एक साथ, एक जगह. आज की बड़ी खबरों में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पठानकोट हमले के संदर्भ में दिया गया बयान. वहीं पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. आइये इसके अलावा दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में बारी-बारी से जानें.
1. पठानकोट पर पाक ने भरोसा दिया है, अविश्वास का कोई कारण नहीं : राजनाथ
नोएडा : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज पठानकोट हमले के संदर्भ में कहा कि पाकिस्तान पर इतनी जल्दी अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मेरा मानना है कि हमें इंतजार करना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर
2. IND vs AUS : बेकार गयी रोहित की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
पर्थ : कप्तान स्टीवन स्मिथ और जार्ज बैली के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा के बड़े शतक को नाकाम करते हुए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. पढ़ें पूरी खबर
3. जयललिता ने अब जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए उठायी अध्यादेश की मांग
नयी दिल्ली/चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अध्यादेश जारी करने का आग्रह किया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. ताकि जल्लीकट्टू का आयोजन किया जा सके. उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र ने इसके आयोजन की अनुमति को लेकर अधिसूचना जारी की थी, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. पढ़ें पूरी खबर
4. DDCA : जेटली के मानहानि मुकदमे पर केजरीवाल व चड्ढा ने दिया जवाब
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत चार अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं पर दायर किये गये मानहानि के मुकदमे में आज अरविंद केजरीवाल और राघव चड्डा ने जवाब भेजा है. जवाब दो हजार दस्तावेज और तीन सीडियों के साथ भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर
5. संशय का बादल छंटा, जम्मू-कश्मीर में जारी रहेगा भाजपा-पीडीपी गठबंधन
श्रीनगर : भाजपा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रहे रहस्य को समाप्त करते हुए पीडीपी ने आज कहा कि पिछले साल दोनो दलों के बीच हुए ‘‘गठबंधन एजेंडा’ के आधार पर गठबंधन जारी रहेगा. हालांकि नयी सरकार के गठन के बारे में कोई समयसीमा नहीं बताई गई. पढ़ें पूरी खबर
6. इस्तांबुल के पर्यटन स्थल पर विस्फोट, 10 लोगों की मौत
इस्तांबुल : तुर्की में हाल के महीने में हुए कई धमाकों के बाद आज फिर इस्तांबुल के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर संदिग्ध आतंकी हमला हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी और 15 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सुलतानअहमद इलाका धमाके से दहल उठा. इसी इलाके में कई बड़ी ऐतिहासिक धरोहरें हैं जहां रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं. पढ़ें पूरी खबर
7. किसी को डरने की जरूरत नहीं, लेकिन अमेरिका को मिटा दूंगा : नार्थ कोरिया
सोल: उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसके परमाणु परीक्षण का उद्देश्य उकसाना या खतरा उत्पन्न करना नहीं है. साथ ही उसने एक ऐसी हथियार प्रणाली की अपनी योजना रखी जो पूरे अमेरिका को मिटा देने में सक्षम होगी. पढ़ें पूरी खबर
8. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने की गृहमंत्री से मुलाकात, मालदा मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग
नयी दिल्ली : मालदा मामले पर आज भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हमने मालदा मामले से गृहमंत्रालय को पूरी तरह अवगत कराया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की. पढ़ें पूरी खबर
9. यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी : अखिलेश
कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. यहां पत्रकार वार्ता में अखिलेश से सवाल किया गया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किस दल के साथ सहयोग कर सरकार बनायेगी, इस पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में अगला चुनाव अपने दम पर अकेले लड़ेगी. पढ़ें पूरी खबर
10. महंगी हुई खाने -पीने की चीजें, दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति दर में 5.62 % की वृद्धि
नयी दिल्ली : दिसंबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति दर बढ़कर 5.61 प्रतिशत हो गयी. नवंबर महीने में यह 5.41 प्रतिशत थी. खुदरा मुद्रास्फीति दर में वृद्धिु से महंगाई बढ़ने के संकेत मिलते हैं. पढ़ें पूरी खबर