झुकूंगा नहीं, लड़ता रहूंगा : आजाद

मुंबई : डीडीसीए मुद्दे को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली पर हमला करने के कारण भाजपा से निलंबित किए गए क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद मंगलवार को अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने कहा कि वह किसी के भी सामने झुकेंगे नहीं और अपनी आवाज बुलंद रखेंगे. भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लडाई में वह जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:10 AM

मुंबई : डीडीसीए मुद्दे को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली पर हमला करने के कारण भाजपा से निलंबित किए गए क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद मंगलवार को अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने कहा कि वह किसी के भी सामने झुकेंगे नहीं और अपनी आवाज बुलंद रखेंगे. भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लडाई में वह जेल तक जाने को तैयार हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही क्रिकेट निकाय ने उनके तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का एक मुकदमा दायर किया है.

डीडीसीए को ‘‘भ्रष्टाचार का वैध संस्थान” बताते हुए आजाद ने कहा, ‘‘मैं अदालत जाउंगा और हर किसी का पर्दाफाश करुंगा। तब मेरी पार्टी मेरी तारीफ करेगी. मैं जेल जाने को भी तैयार हूं लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लडता रहूंगा.” उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसी को भी भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे. उन्हें इस मुद्दे को संज्ञान में लेना चाहिए. मैंने अब के वित्त मंत्री और तत्कालीन डीडीसीए प्रमुख को 200 पत्र, 500 ईमेल भेजे. यहां तक कि बिशन सिंह बेदी ने भी उन्हें चिट्ठी लिखी. लेकिन मैंने किसी का नाम नहीं लिया.

मेरी मांग केवल यह है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो.” पत्रिका ‘मिथिला दर्पण’ की ओर से यहां आयोजित एक समारोह में कांग्रेस नेता संजय निरुपम के साथ आजाद को सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version