IIT-कानपुर के सहयोग से बेंगलुरु में बनेगा साइबर सिक्यूरिटी सेंटर

कानपुर : आईआईटी कानपुर और कर्नाटक स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (केओनिक्स) के सहयोग से बेंगलुरु में एक साइबर सिक्यूरिटी सेंटर स्थापित किया जाएगा. इस बारे में दोनों संस्थानों के अधिकारियों में विचार विमर्श हो चुका है. आधिकारिक रूप से इस करार पर 31 जनवरी 2016 को दोनों पक्षों के हस्ताक्षर होंगे. आईआईटी के निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 2:50 PM

कानपुर : आईआईटी कानपुर और कर्नाटक स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (केओनिक्स) के सहयोग से बेंगलुरु में एक साइबर सिक्यूरिटी सेंटर स्थापित किया जाएगा. इस बारे में दोनों संस्थानों के अधिकारियों में विचार विमर्श हो चुका है. आधिकारिक रूप से इस करार पर 31 जनवरी 2016 को दोनों पक्षों के हस्ताक्षर होंगे. आईआईटी के निदेशक प्रो इंद्रनिल मन्ना के अनुसार केओनिक्स के अध्यक्ष यूबी वेंकटेश और प्रबंध निदेशक राजकुमार श्रीवास्तव से उनके आईआईटी प्रवास के दौरान विस्तार से विचार विमर्श हो चुका है.

बेंगलुरु में स्थापित होने वाले इस साइबर सिक्यूरिटी सेंटर में छात्रों से लेकर पुलिस अधिकारी सभी साइबर सिक्यूरिटी का प्रशिक्षण ले सकेंगे. आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर व साइबर एक्सपर्ट इस सेंटर में ट्रेनिंग और लेक्चर देंगे. इससे संबंधित प्रयोगशालायें (लैब) बेंगलुरु और कानपुर दोनो जगह पर होंगी.

उन्होंने कहा कि देश में यह अपनी तरह का एक विशेष साइबर सिक्यूरिटी सेंटर होगा जहां इस विषय पर इतने विस्तार से इस विषय पर अध्ययन और प्रशिक्षण होगा. ऐसा देश में बढते साइबर क्राइम को देखते हुये किया जा रहा है. आईआईटी और केओनिक्स के बीच स्ट्रेटजिक पार्टनर बनने पर सहमति हो गयी है आधिकारिक रूप से इस करार पर हस्ताक्षर 31 जनवरी को किये जायेंगे. केओनिक्स के साथ आईआईटी के इस करार में आईआईटी के छात्रों को काफी लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version