प्रधानमंत्री से मिलने पहुंची सुषमा स्‍वराज, भारत-पाक वार्ता पर फैसला संभव

नयी दिल्‍ली :विदेश सचिव एस जयशंकर और अन्‍य अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद अब विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7 आरसीआर पहुंची हैं. खबर है कि सुषमा स्‍वराज के साथ विदेश सचिव एस जयशंकर भी मौजूद हैं. खबर है कि पाकिस्‍तान के साथ प्रस्‍तावित विदेश सचिव स्‍तर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 8:03 PM

नयी दिल्‍ली :विदेश सचिव एस जयशंकर और अन्‍य अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद अब विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7 आरसीआर पहुंची हैं. खबर है कि सुषमा स्‍वराज के साथ विदेश सचिव एस जयशंकर भी मौजूद हैं.

खबर है कि पाकिस्‍तान के साथ प्रस्‍तावित विदेश सचिव स्‍तर की वार्ता को लेकर बैठक की जा रही है. ऐसी संभावना है कि आज रात में ही पाकिस्‍तान के साथ वार्ता को लेकर फैसला ले लिया जाएगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरुप ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद हीपाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर निर्णय किया जाएगा.उन्‍होंने पाकिस्‍तानी मीडिया की ओर से आ रही खबरों पर कहा कि अभी तक पाकिस्‍तान की ओर से आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है कि पठानकोट हमले का मास्‍टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर को हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version