नयी दिल्ली : भारत ने आज रात कहा कि पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को हिरासत में लिए जाने जाने के संदर्भ में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि पठानकोट आतंकी हमले के संदर्भ में उसे पकडे जाने से संबंधित खबरें आई हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मसूद अजहर की गिरफ्तारी को लेकर हमारे पास कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.’ उधर, पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार में मंत्री मोहम्मद जुबैर ने एक भारतीय टीवी चैनल से कहा कि वह पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा अजहर को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.