नयी दिल्ली : जन्मदिन के अवसर पर लोग केक पर मोमबत्तियां जलाकर उन्हें बुझाते हैं. पर अब केक पर लगी मोमबत्तियों को बुझाने पर पाबंदी लगने जा रही है. सरकार ने बताया कि रोगाणुओं को फैलने से बचाने के लिए विभिन्न उत्सवों के दौरान केक पर जलाई जाने वाली मोमबत्तियों को फूंक कर बुझाने पर रोक लगाने के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है.
राज्यसभा में मंगलवार को एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने साझे केक पर जलाई जाने वालीं कैंडल्स को फूंक मारकर बुझाने पर रोक लगा दी है. अब भारत सरकार भी इस विकल्प पर विचार कर रही है.
आजाद ने अविनाश राय खन्ना के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल काउंसिल ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अनुसंधान परिषद (एनएचएमआरसी) ने साझे केक पर जलाई जाने वालीं कैंडल्स को फूंक मारकर बुझाने पर रोक लगा दी है.
आजाद ने कहा कि इंडियन मेडिकल काउंसिल ने इस बारे में खुद कोई रिसर्च नहीं की है. उन्होंने कहा कि केक पर मोमबत्ती जलाने की रस्म जारी रखी जाए या इसे बैन किया जाए, इस पर विचार हो रहा है.