ISIS में शामिल होने गये चार भारतीय सीरिया में गिरफ्तार
नयी दिल्ली : सीरिया ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने की साजिश रच रहे चार भारतीय युवकों को अपनी हिरासत में लिया है और भारतीय अधिकारियों से उनका विवरण सत्यापित करने को कहा है. भारत की तीन दिन की यात्रा पर आये सीरिया के उप प्रधानमंत्री वालिद अल मुआउलम ने कहा कि चार युवक […]
नयी दिल्ली : सीरिया ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने की साजिश रच रहे चार भारतीय युवकों को अपनी हिरासत में लिया है और भारतीय अधिकारियों से उनका विवरण सत्यापित करने को कहा है. भारत की तीन दिन की यात्रा पर आये सीरिया के उप प्रधानमंत्री वालिद अल मुआउलम ने कहा कि चार युवक सीरिया में आये थे और उन्हें दमिश्क में हिरासत में लिया गया. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें कब पकड़ा गया.
वालिद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘चार भारतीयों को दमिश्क में सीरिया की हिरासत में ले लिया गया. चार भारतीय युवा आईएसआईएस में शामिल होने की साजिश रच रहे थे और जॉर्डन से सीरिया में आ गये थे.’ हालांकि उन्होंने युवकों के नाम, उन्हें कहां से पकडा गया और कब हिरासत में लिया गया, आदि जानकारी नहीं दी. इस घटनाक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि भारत युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने से रोकने के प्रयास कर रहा है.
पिछले साल दिसंबर में पुलिस ने नागपुर हवाईअड्डे से तीन युवकों को गिरफ्तार किया था जो आईएसआईएस में शामिल होने के लिए देश छोडने की फिराक में थे. सीरिया के विदेश मंत्री की भी जिम्मेदारी निभा रहे वालिद ने उन 39 भारतीयों की रिहाई में मदद में असमर्थता जताई जिन्हें जून 2014 में इराक के शहर मोसुल में आईएसआईएस आतंकवादियों ने बंधक बनाया था. वालिद ने कहा, ‘अगर वे इराकी बल की हिरासत में होते तो मैं उनकी रिहाई सुनिश्चित करने का प्रयास करता लेकिन अगर वे अब भी आईएसआईएस के बंधक हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकता.’