PM नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल की बधाई दी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में मकर संक्रांति, बिहू, उत्तरायण पोंगल जैसे विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में यह कामना की कि ये त्यौहार सबके जीवन में आनन्द और प्रसन्नता लायें. मोदी ने कहा, ‘देश भर में कई त्यौहारों के अवसर पर देशवासियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 1:46 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में मकर संक्रांति, बिहू, उत्तरायण पोंगल जैसे विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में यह कामना की कि ये त्यौहार सबके जीवन में आनन्द और प्रसन्नता लायें. मोदी ने कहा, ‘देश भर में कई त्यौहारों के अवसर पर देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं. कामना करता हूं कि ये त्यौहार हमारे जीवन में खुशी और समृद्धि लाएं.

उन्होंने कहा, ‘गुजरात के सभी मित्रों को उत्तरायण के अवसर पर शुभकामनाएं. माघ बिहू के मौके पर असम के लोगों को शुभकामनाएं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जश्न मना रहे सभी लोगों को भोगी की बधाई. यह दिन सभी के जीवन में खुशियां लाएं. मोदी ने कहा, ‘तमिलनाडु के लोगों को पोंगल पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई. समस्त देशवासियों को मेरी ओर से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.’

Exit mobile version