इस्लामाबाद : जैश ए मोहम्मद के चीफ मौलाना अजहर मसूद ने अपनी गिरफ्तारी को देश के लिए खतरनाक बताया है. उसने पाकिस्तान सरकार द्वारा लिये गये एक्शन को मस्जिद , मदरसा और जिहाद के खिलाफ एक्शन बताया है.
मौलाना की यह प्रतिक्रिया सैदी के नाम से अलकलाम में उसकी प्रतिक्रिया छपि है. अल कलाम को जैश- ए- मोहम्मद का मुखपत्र माना जाता है.इस लेख में मसूद अजहर ने उन दिनों को भी याद किया है जब वह भारत की जेल में बंद था उन दिनों को कोसते हुए मौलाना ने अपना गुस्सा भारत के खिलाफ निकाला है. इसके अलावा भी परवेज मुशर्रफ पर हमले को लेकर उसे पाकिस्तान की बहावलपुर जेल में रखा था उसने उन दिनों की भी चर्चा की है.
अजहर ने इस लेख में एक सैनिक हमेशा अपनी मौत से ज्यादा किसी चीज को नहीं चाहता और मौत उसके लिए सबकुछ होती है. अजहर ने लिखा अल्लाह चाहता है हमारी गिरफ्तारी का जश्न ज्यादा दिनों तक मनाने ना दिया जाए. अजहर ने लिखा कि अब मेरी कोई इच्छा नहीं बची ना ही मेरी अब कोई ख्वाहिश है जिसे मैं पूरा करना चाहता हूं. अल्लाह ने मेरी अबतक रक्षा की है और आगे भी मेरे साथ वो मेरे परिवार की रक्षा करेगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती बातचीत पर भी अजहर ने निशाना साधा है उसने लिखा है. मेरी गिरफ्तारी को लेकर दोनों देशों में खूब चर्चा है . हमारे शासक की दोस्ती प्रभावित हो रही है वह मोदी औऱ वाजपेयी केसाथ खड़ा रहना चाहते हैं उनका साथ देना चाहते हैं. भले यहां के शासकों को मेरी चिंता नहीं लेकिन उन्हें मुस्लिम राष्ट्र और जिहाद की रक्षा करनी चाहिए.
अजहर ने अपनी सफाई पेश करते हुए आगे लिखा है पाकिस्तान मेरा घर है मैंने कभी अपने घर में कोई गलत काम नहीं किया मुझ पर अबतक यहां कोई आरोप नहीं लगे. हमारे देश के शासक दूसरों के दिखाये रास्ते पर चल रहे हैं औऱ वो हमारे यहां अशांति फैलाने में लगे हैं. अजहर ने लिखा है मेरे घर को ही जेल में तब्दील कर दिया गया है. यह अपना देश है अल्लाह मेरी मदद करे.