मौत भी जुदा नहीं कर पायी दो प्यार करने वालों को, मंगेतर की मौत के बाद भी की शादी
बैंकॉक: आपने कभी सुना है कि एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से इतना प्यार किया कि उसकी मौत भी उन दोनों को अलग नहीं कर सकी. आज एक ऐसी ही मिसाल पेश की है नैन थिपाहरात ने. अचानक हुई मंगेतर की मौत के बाद भी नैनी ने उससे शादी की और दुल्हे की तरह विदा […]
बैंकॉक: आपने कभी सुना है कि एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से इतना प्यार किया कि उसकी मौत भी उन दोनों को अलग नहीं कर सकी. आज एक ऐसी ही मिसाल पेश की है नैन थिपाहरात ने. अचानक हुई मंगेतर की मौत के बाद भी नैनी ने उससे शादी की और दुल्हे की तरह विदा किया. प्यार करने वालों की कई शानदार कहानियां आपने सुनी होगी लेकिन यह प्यार की ऐसीमिसालहै जिसमें आप यह कहने पर मजबूर हो जायेंगे कि सच्चा प्यार करने वालों को मौत भी अलग नहीं कर सकती.
चैचोंग्सौ प्रांत की रहने वाली नैन थिपाहरात अपने होने वाले पति फिएट से बेहद प्यार करती थी. दोनों की सगाई हो चुकी थी और बहुत जल्द दोनों एक-दूसरे से शादी करने वाले थे. फिएट भी इस दिन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अचानक एक दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गयी. नैन सगाई के बाद जिस बेसब्री से शादी का इंतजार कर रही थी उसका इंतजार फिएट की मौत के बाद खत्म हो गया.