जोहांनिसबर्ग से लौटे राष्ट्रपति
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेद विरोधी आंदोलन के प्रणोता नेल्सन मंडेला की शोक सभा में भाग लेने के बाद आज जोहांनिसबर्गसे यहां लौट आए.मुखर्जी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और अन्य सांसद थे. मंडेला को […]
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेद विरोधी आंदोलन के प्रणोता नेल्सन मंडेला की शोक सभा में भाग लेने के बाद आज जोहांनिसबर्गसे यहां लौट आए.मुखर्जी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और अन्य सांसद थे.
मंडेला को श्रद्धांजलि देने के लिए मुखर्जी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत करीब 100 विश्व नेता कल यहां जोहांनिसबर्गमें एकत्र हुए थे. राष्ट्रपति ने रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला को एक सम्मानित नेता और महान आत्मा करार देते हुए कहा था कि भारत को इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया क्षमा और सुलह का सच्चा अर्थ बताने वाले मंडेला की विरासत का सम्मान करेगी.