…तो लोग यूपीए के खिलाफ वोट दें:बेदी
अहमदनगर : सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने आज कहा कि अगर केंद्र की यूपीए सरकार संसद के जारी सत्र में जन लोकपाल विधेयक पारित कराने में विफल रहती है तो लोगों को उसके खिलाफ वोट डालना चाहिए. किरण ने रालेगण सिद्धी गांव में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हाल […]
अहमदनगर : सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने आज कहा कि अगर केंद्र की यूपीए सरकार संसद के जारी सत्र में जन लोकपाल विधेयक पारित कराने में विफल रहती है तो लोगों को उसके खिलाफ वोट डालना चाहिए.
किरण ने रालेगण सिद्धी गांव में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हाल के विधानसभा चुनावों में लोगों ने यूपीए सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है. लोगों ने 2011 से अन्ना के आंदोलन से पैदा जागृति के चलते एक भ्रष्टाचार मुक्त विकल्प :दिल्ली चुनाव में आप: चुना है.’’संसद में शीत सत्र में जन लोकपाल विधेयक पारित करने की मांग के साथ हजारे रालेगण सिद्धी में अनशन पर बैठे हैं.
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि राष्ट्र जानना चाहता है कि विपक्षी पार्टियां समाज के कार्यकर्ताओं के बनाए भ्रष्टाचार निरोधी विधेयक पर क्यों चुप्पी साधे है जिसमें भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए एक स्वतंत्र पैनल की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है. किरण ने कहा, ‘‘उभरती युवा शक्ति भारत की अडियल राजनीति को लोकतांत्रिक रास्ते पर मोड़ देगी.’’