विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण रास 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली : आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि, सरकारी नौकरियों की पदोन्नति में दलितों को आरक्षण सहित अलग अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरु होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.हंगामे की वजह से उच्च सदन में प्रश्नकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2013 12:13 PM

नई दिल्ली : आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि, सरकारी नौकरियों की पदोन्नति में दलितों को आरक्षण सहित अलग अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरु होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.हंगामे की वजह से उच्च सदन में प्रश्नकाल नहीं हो पाया.

सदन की बैठक शुरु होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि का और बहुजन समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सरकारी नौकरियों की पदोन्नति में दलितों को आरक्षण देने का मुद्दा उठाया. दोनों ही दल के सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए आसन के समक्ष आ गए. सभापति हामिद अंसारी ने सदस्यों से अपने अपने स्थानों पर लौट जाने को कहा.

इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस और जदयू के सदस्यों ने भी अपने अपने मुद्दे उठाए लेकिन हंगामे के कारण उनकी बात सुनाई नहीं दी. अंसारी ने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने को कहा. लेकिन अपनी बात का असर न होते देख उन्होंने 11 बज कर करीब 5 मिनट पर बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Next Article

Exit mobile version