दिव्यांग मुस्लिम छात्रा कर रही है विष्णु पुराण पर रिसर्च, देखें VIDEO
राजकोट : शिदा रुखसाना एक दिव्यांग मुस्लिम छात्रा हैं. एक मुस्लिम होने के बाद भी वह विष्णुपुराण पर शोध कर रही हैं. उनका कहना है कि मेरा धर्म इस्लाम है लेकिन कुरान में लिखा है कि आपका कर्तव्यही आपका धर्म है और यही बात गीता में भी लिखी है. पढ़ाई के साथ धर्म का कोई […]
राजकोट : शिदा रुखसाना एक दिव्यांग मुस्लिम छात्रा हैं. एक मुस्लिम होने के बाद भी वह विष्णुपुराण पर शोध कर रही हैं. उनका कहना है कि मेरा धर्म इस्लाम है लेकिन कुरान में लिखा है कि आपका कर्तव्यही आपका धर्म है और यही बात गीता में भी लिखी है. पढ़ाई के साथ धर्म का कोई लेना-देना नहीं है.
मुझे इस विषय पर शोध करने की इच्छा हुई इसलिए मैंने इसे चुना है. मेरा विषय है विष्णु पुराण में विष्णु देवता एक अध्ययन. रिसर्च में थोड़े दिनों में पूरा कर दूंगी. इस शोध में मुझे मेरे शिक्षकों का भरपूर साथ मिला. प्रोफेशर एम के मोलिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा ने इस विषय पर शोध करने की इच्छा खुद जतायी जब वह पढ़ रही थी तो उसने कहा कि मैं विष्णु पुराण पर शोध करना चाहती हूं. उसने विष्णु पुराण के लघु अंश का अध्ययन किया था इसके बाद वह इससे इतना प्रभावित हुई कि इस पर शोध करने का मन बना लिया. संस्कृत भवन की यह परंपरा रही है कि छात्र जिस विषय पर शोध करना चाहें हम उन्हें भरपूर साथ देते हैं.
प्रो. मोलिया ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब किसी मुस्लिम छात्रा ने इस तरह के विषयों पर शोध किया इससे पहले भी कई मुस्लिम छात्रों ने शोध किया है. यहां हिंदू- मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं है. सभी साथ मिलकर रहते हैं. जैसे एक छात्रा है शाहिरा जो महाभारत की विदूर नीति पर रिसर्च कर रही है. मुल्तानी जावेद भी ऐसी ही विषय पर शोध कर रही है. ज्यादातर लोग यहां से निकलकर शिक्षक या प्रोफेसर के पद पर काम कर रहे हैं.