तहलका मामला : 12 दिन के रिमांड पर जेल भेजे गये तेजपाल

पणजी : गोवा की एक अदालत ने एक महिला पत्रकार के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल को आज 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) क्षमा जोशी ने तेजपाल की 10 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि आज समाप्त हो जाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2013 1:02 PM

पणजी : गोवा की एक अदालत ने एक महिला पत्रकार के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल को आज 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) क्षमा जोशी ने तेजपाल की 10 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि आज समाप्त हो जाने के बाद उन्हें 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

तेजपाल को गोवा पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था. तेजपाल पर नवंबर की शुरुआत में यहां एक होटल में एक महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.

तेजपाल के खिलाफ 354ए, 376 और 376(2)(के) समेत भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तेजपाल को वास्को की सदा उप जेल में रखा जाएगा. अभी वह पणजी पुलिस हवालात में हैं.गोवा पुलिस ने तहलका पत्रिका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चटर्जी से कथित यौन उत्पीड़न मामले में 8 दिसंबर को पूछताछ की थी. इससे एक दिन पहले शोमा ने यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version