नयी दिल्लीः उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की 17 जातियों को अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल किए जाने की मांग करते हुए सपा एवं बसपा सदस्यों ने आज राज्यसभा में हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही बार बार बाधित हुई.सपा ने इस संबंध में पिछले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में वायदा किया था और अगले आम चुनावों में ज्यादा देर नहीं रह जाने के बीच वह इस मुद्दे पर दबाव दे रही है.
सुबह बैठक शुरु होते ही उच्च सदन में यह मुद्दा उठा. सपा के सदस्य इस मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गये. अन्य दलों के सदस्य भी विभिन्न मुद्दों पर हंगामा कर रहे थे. हंगामे के कारण बैठक को दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
दोपहर दो बजे बैठक शुरु होने पर भी वही नजारा दिखा और सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी.