आडवाणी ने माना,मोदी की लहर का असर नहीं!

नयी दिल्ली:जहां एक ओर बीजेपी के कुछ नेता विधानसभा चुनाओं में मोदी की लहर होने का दावा कर रहे हैं वहीं बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी ने जीत का श्रेय बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देने से बचते नजर आए. आडवाणी ने जीत का श्रेय राज्यों के मुख्यमंत्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2013 5:48 PM

नयी दिल्ली:जहां एक ओर बीजेपी के कुछ नेता विधानसभा चुनाओं में मोदी की लहर होने का दावा कर रहे हैं वहीं बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी ने जीत का श्रेय बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देने से बचते नजर आए. आडवाणी ने जीत का श्रेय राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिया है.

आडवाणी से जब पूछा गया कि हालिया विधानसभा चुनावों में मोदी का प्रचार करना कितना अहम रहा, तो उन्होने कहा, ‘पार्टी की इस जीत में सबका योगदान रहा, लेकिन निश्चित रूप से इसमें राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों की सबसे अहम भूमिका रही है.’ सूत्रों की मानें तो, आडवाणी ने यह बयान देकर पार्टी द्वारा प्रचारित ‘मोदी लहर’ की बात को खारिज कर दिया है.

गौरतलब है कि बीजेपी अभी तक यह कहती आ रही थी कि मोदी लहर की वजह से तीनों राज्यों में पार्टी को भारी जीत मिली है. वहीं, विपक्षी पार्टियां बीजेपी के इस दावे को खारिज करती रही हैं. हालांकि, आडवाणी के इस बयान पर पार्टी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Next Article

Exit mobile version