नयी दिल्ली: केंद्र ने माओवादियों की गतिविधियों पर नियंत्रण में कथित रुप से नाकाम रहने पर बिहार सरकार की आलोचना करते हुए आज कहा कि राज्य की स्थिति चिंताजनक है और वहां राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों के बीच तालमेल पूरी तरह खत्म हो चुका है. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी कि वह अन्य राज्यों के उग्रवाद से निपटने के सफल अभियानों का अध्ययन करें और बिहार में भी वही तरीका अपनाएं.
कुमार को लिखे अपने पत्र में शिंदे ने कहा, ‘‘हमने महसूस किया है कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों के बीच और झारखंड जैसे पड़ोसी राज्यों के साथ तालमेल पूरी तरह टूट चुका है.’’ बिहार में वामपंथी उग्रवाद के बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए शिंदे ने कहा सीपीआई (माओवादी) ने इस वर्ष बिहार पुलिस से 38 अत्याधुनिक हथियार और गोली बारुद लूट लिया, जो देश में अधिकतम है.