अब किरण भी करेंगी अनशन
अहमदनगर: सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने आज कहा वह जन लोकपाल विधेयक पर रालेगण सिद्धी में जारी अन्ना हजारे के अनिश्चितकालीन अनशन में शनिवार को शामिल होंगी. उस दिन अन्ना के अनशन का पांचवां दिन होगा. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने जन लोकपाल विधेयक जल्द पारित कराने की मांग पर अनशन पर बैठे हजारे से मुलाकात […]
अहमदनगर: सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने आज कहा वह जन लोकपाल विधेयक पर रालेगण सिद्धी में जारी अन्ना हजारे के अनिश्चितकालीन अनशन में शनिवार को शामिल होंगी. उस दिन अन्ना के अनशन का पांचवां दिन होगा.
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने जन लोकपाल विधेयक जल्द पारित कराने की मांग पर अनशन पर बैठे हजारे से मुलाकात के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने हमेशा अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी है और मेरी अंतरात्मा कह रही है कि यह उचित नहीं होगा कि अन्ना अकेले अनशन पर बैठें और मैं नहीं बैठी.’’