करजई की आज से चार दिन की भारत यात्रा
नयी दिल्ली: अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई चार दिन की अपनी राजकीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचेंगे. उम्मीद की जा रही है कि अफगान राष्ट्रपति अपनी भारत यात्रा के दौरान अगले साल अफगानिस्तान से अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की सेना की वापसी के बाद भारत से सैन्य साजोसामान की आपूर्ति का आग्रह करेंगे.करजई प्रधानमंत्री […]
नयी दिल्ली: अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई चार दिन की अपनी राजकीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचेंगे. उम्मीद की जा रही है कि अफगान राष्ट्रपति अपनी भारत यात्रा के दौरान अगले साल अफगानिस्तान से अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की सेना की वापसी के बाद भारत से सैन्य साजोसामान की आपूर्ति का आग्रह करेंगे.करजई प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत शीर्ष नेतृत्व से वार्ता करेंगे जिनमें उम्मीद की जा रही है कि वह क्षेत्र के देशों के बीच वृहद सहयोग पर जोर देंगे.
अफगान राष्ट्रपति भारत पर सैन्य आपूर्ति करने के लिए जोर दे रहे हैं. इनमें मारक और गैर-मारक दोनों तरह की आपूर्तियां शामिल हैं. केंद्र सरकार उनकी मांग पर विचार कर रही है. यह पिछले 12 साल के दौरान करजई की 14वीं यात्रा होगी और इस साल तीसरी होगी. वह ऐसे समय आ रहे हैं जब उनके देश में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के सैनिकों की वापसी का मुद्दा चल रहा है और अमेरिका के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा संधि (बीएसए) पर दस्तखत को ले कर अनिश्चितता का दौर है.
अफगान राजदूत शैदा एम अब्दाली ने कहा कि राष्ट्रपति इतिहास के एक अहम मोड़ पर भारतीय नेतृत्व को अफगानिसतान के मौजूदा हालात, जमीनी सच्चाई से अवगत कराने भारत आ रहे हैं.