उत्तर भारत में कोहरे की वजह से 70 ट्रेने रद्द
नयी दिल्ली : उत्तर भारत में शीत लहर जारी है और जम्मू कश्मीर के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि क्षेत्र में घने कोहरे ने रेल और सडक यातायात को प्रभावित किया और 70 ट्रेनों को रद्द करना पडा. दिल्ली के कई इलाकों में सर्दी के साथ-साथ कोहरा […]
नयी दिल्ली : उत्तर भारत में शीत लहर जारी है और जम्मू कश्मीर के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि क्षेत्र में घने कोहरे ने रेल और सडक यातायात को प्रभावित किया और 70 ट्रेनों को रद्द करना पडा. दिल्ली के कई इलाकों में सर्दी के साथ-साथ कोहरा भी था. हालांकि उडानों का संचालन सामान्य रहा, लेकिन कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली गुवाहाटी राजधानी, पूर्वा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
सुबह साढे पांच बजे दृश्यता का स्तर 500 मीटर था जो सुबह साढे आठे बजे सुधर कर 700 मीटर हो गया. दिन बढने के साथ ही दृश्यता का स्तर 1000 मीटर हो गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था, जबकि न्यूनतम पारा मौसम के औसत तापमान से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहते हुए 13.6 डिग्री दर्ज किया गया.
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीत लहर जारी है और इन राज्यों में पारे में कुछ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. कश्मीर में रात के तापमान में थोडा सुधार दर्ज किया गया है. हालांकि समूची घाटी में तापमान शून्य से नीचे ही बना रहा. कश्मीर के मौसम विभाग के निदेशक सोनम लॉटस ने पीटीआई भाषा को बताया कि वातावरण अत्यधिक स्थिर है और मौसम 10 या ज्यादा दिनों तक मुख्य तौर पर शुष्क बना रहेगा.
श्रीनगर में रात के तापमान में थोडी गिरावट दर्ज की गयी है जो शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड हुआ है. सीमावर्ती लद्दाख के लेह में पारा शून्य से 13.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। यह जम्मू कश्मीर का सबसे ठंडा इलाका रहा.